चरौदा- दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री के सुपुत्र के नेतृत्व में हर घर एक पौधे अभियान का शुभारंभ

0 पाटन में नगर पंचायत अध्यक्ष और झींठ में जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण

 

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हरियर छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार करने के लिए दुर्ग जिले में आज से ‘हर घर एक पौधाÓ लगाने का अभियान शुरू किया गया। इस सिलसिले में आज चरौदा में

मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल के नेतृत्व और ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर चैतन्य बघेल ने कहा कि

वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। हरियाली से ही पर्यावरण में सुधार संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से मुक्ति और शुद्ध हवा के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर ने कहा कि वृक्षारोपण के अभियान में ग्रामीणों की

सहभागिता से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप यह अभियान जल्द ही सफल होगा। उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
उधर, पाटन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अखरा के स्कूल में बादाम, आंवला, गुलमोहर, नीम, और जामुन के साथ फलदार और छायादार वृक्ष लगाये। इसी तरह नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, सीएमओ जीतेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में पौधारोपण किया।
उधर झीट में जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा और जनपद सदस्य अंशु रजक के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण किया गया।
वहीं, ग्राम पंचायत अमलेश्व

र में पाटन के जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा जनपद सदस्य रेवती सोनकर और सरपंच सुश्री नंदनी पठारी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया।

हर घर एक पेड़ अभियान,में घर घर लगे पौधे 

राज्य सरकार की हरयाली को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत लाखो पेड़ लगाए गए इस योजना में वन विभाग, लोकनिर्माण विभाग ,ग्राम पंचायत, नगर पंचायत के अलावा अन्य की भागीदारी रही नगर पंचायत अंतर्गत सड़क किनारे किनारे पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा के लिये लोहे का जाली लगाए गए है आज नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने एक पेड़ लगाकर प्रारम्भ किया तो जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शालनी यादव एव जिला सदस्य हर्षा चन्द्राकर ने ढोर के गोठान में पौधे लगये ,,ग्राम पंचायत खम्हरिया (ड) में चेतना महिला समूह की सक्रिय भागदारी रही इस समूह के महिलाओं ने आंगनबाड़ी परिसर एव कुपोषित बच्चे के घरो मे मुनगा के पौधे के अलावा कटहल एव शेमल के पौधे रोपे गए इस समय सरपंच उषा 

वर्मा,चित्ररेखा वर्मा,जागृति मढ़ रिया,विना वर्मा,रागनी वर्मा,उपस्थित रहे ,,महिला एव बाल विकास विभाग कार्यालय परिसर में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम,परियोजना अधिकारी सुमित गण्टेच, पर्यवेक्षक चित्रा साहू,आर धुव ने अमरूद एव नीबू के पौधे लगाय महिला एव बाल विकास विभाग जामगांव एम परियोजना में झिट के आंगन बाड़ी केंद्र क्रमांक २ एव ४ में मुनगा के अलावा अन्य पौधे लगाए गए इसके अलावा परियोजना अंतर्गत ग्राम अरसनारा एव तर्रा में कुपोषित बच्चो के घरों में भी पौधे लगाए गए परियोजना अधिकारी जितेंद्र साव ने बताया कि आज ६ जुलाई को परियोजना अंतर्गत लगभग १५०० पौधे लगाए गए ,,,,ग्राम पंचायत गातापार के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक १ में भी मुनगा के पौधे लागए तो कुपोषण से बचाव के लिये कुपोषित बच्चो के घरों में में भी मुनगा के पौधे रोपे गए जिसमे सरपंच के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्त लता साहू की सक्रिय भागदारी रही ,,,,नगरपंचायत अंतर्गत कन्या हाई स्कूल में भी अध्यक्ष हेमन्त देवांगन ने स्कूल स्टाफ के साथ बिभिन्न प्रजाति के पौधे लगये गया ,,,ग्राम पंचायत तरीघाट में सरपंच अशोक साहू,जनपद सदस्य श्रीमति सिन्हा के साथ पंच लोग ने पौधे लगाए ,,,,ग्राम पंचायत अमलेश्वर में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू,सरपंच सोहाद्र पठारी ने पौधे लगाए ,ग्राम पंचायत तेली गुंडरा में सरपंच एव जनपद सदस्य के ने पैधे लगये नगर पंचायत के बेलाहिपार वार्ड के आगबाड़ी केंद्र में सिंधिया साहू एव परिणीता मिश्रा ने पौधे लगये ,,,ग्राम पंचायत पहंदा में उप सरपंच सुरेंद्र साहू के नेतृत्व में पौधे लगे गए,, स्कूल बटंग में भी स्कूल स्टाफ ने पौधे लगाएं

Leave a Reply