नईदिल्ली/ कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने सरकार से मांग की है कि जातिगत गणना कराई जाए ताकि उसका लाभ संबंधित लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं इसका वायदा किया था, उसके बावजूद गणना नहीं कराई जाती। सभापति की अनुमति से इस विषय को उठाते हुए उन्होंने कहा कि गधे, घोड़े एवं गाय आदि की गणना कराई जाति है परंतु मनुष्यों की जातिगत गणना नहीं कराई जाती। यह बहुत ही चिंता की बात है। राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने इस विषय को जोरदार ढंग से उठाया।
गधे,घोड़े,गाय की गणना कराई जाती है परंतु मनुष्यों की नहीं, प्रधानमंत्री ने वायदा भी किया था…
 
				