कल पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट कल दोपहर को आयेगा। कोरोना के हालात के बीच पेश किये जा रहे बजट पर हर वर्ग की नजर है। खासकर युवाओं और कर्मचारियों की. वहीं किसानों को मिल रही सौगातों में और बढ़ोत्तरी की भी उम्मीद जतायी जा रही है। इधर बजट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्ते खोलने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब आज पत्रकारों ने बजट को लेकर संकेत पूछे तो जवाब में मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा कल के बजट को लेकर कर्मचारी वर्ग काफी उम्मीदों में हैं। दरअसल पहला-दूसरा बजट किसानों के नाम होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार के बजट में उनके लिए सौगातों का पिटारा खुलेगा। हालांकि पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान कर शिक्षकों की बड़ी मांगों को पूरा कर दिया था। वहीं शिक्षकों की भर्ती भी शुरू हो गयी है, तो पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण हो गयी है। ऐसे में इस बजट में युवाओं, कर्मचारियों व किसानों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए क्या कुछ खास होगा, इसका इंतजार बेसब्री से लोग कर रहे हैं।
इधर बजट पूर्व ही विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कल पेश होने वाला बजट जीरो बजट होगा। बजट से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा है कि कल पेश होने वाला बजट हताश और निराश करने वाला होगा। लोगों को कल पेश होने वाले बजट से किसी भी प्रकार की कोई अपेक्षा नहीं रखनी चाहिये।

Leave a Reply