नारायणपुर में कल होगा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन, देश-विदेश के लगभग ग्यारह हजार धावक होंगे शामिल

रायपुर। नारायणपुर जिले में कल सत्ताईस फरवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हंै। इस मैराथन में देश-विदेश के धावक शामिल होंगे। इसमें लगभग ग्यारह हजार धावक शामिल होने जा रहे हैं। मैराथन में भाग लेने से पहले दूसरे राज्यों सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए धावकों की कोरोना जांच की जाएगी।
मैराथन में महिला और पुरूष वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख इक्कीस हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार इकसठ हजार और तृतीय पुरस्कार इकतीस हजार रूपये रखा गया है। इसी प्रकार, नारायणपुर जिले के दस-दस महिला और पुरूष धावकों को पांच-पांच हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और मैडल प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply