10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को असाइनमेंट जमा करना जरूरी, वरना परीक्षा नहीं दे पाएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नियमों को जरुर शिथिल किया है, लेकिन इससे छात्रों की मुसीबत भी बढ़ने वाली है। जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे। छात्रों को कम से कम प्रत्येक विषय के 6 में से 3 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि पूर्व में मुख्य परीक्षा में शामिल होने की पात्रता के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रत्येक विषय के 6 असाइनमेंट में से कम से कम 4 असाइनमेंट (70%)प्रत्येक छात्रों को जमा करना अनिवार्य किया गया था। इसे शिथिल करते हुए 3 असाइनमेंट (50% )की अनिवार्यता तय की गई है। जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय के कम से कम 3 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे तो वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।  प्रत्येक विद्यार्थी को सर्वाधिक अंक वाले 3 असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर 30% अधिभार को आंशिक मूल्यांकन के लिए मान्य किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों को 70% अंक लिखित परीक्षा और 30% अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर मान्य किए जाएंगे। छात्र को लिखित परीक्षा और असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को जोड़कर सैद्धांतिक विषयों में उत्तम की पात्रता होगी।

Leave a Reply