भाटापारा। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राठी सेनेटरी के संचालक प्रवीण राठी एवं प्रतिभा राठी की पुत्री प्रियल राठी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सोमवार को आए परीक्षा परिणाम में प्रियल राठी ने सीए बनकर अपने परिवार सहित समाज का नाम रोशन किया है।उनकी इस सफलता पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है, जिसमें प्रमुख रुप से कैलाश अग्रवाल, निर्मल बंसल, रामरतन मूंधडा, अनिल चांडक, दीपकमल, अनूप सोनी, हेमंत मल, बल्लभ लाहोटी, राजेश राठी, श्रवण अग्रवाल, मनोज डागा, सुनील डागा, रविंद्र जैन, नवीन जयसवाल, संतोष जैन, तरुण मूंदड़ा शामिल हैं।
प्रियल राठी सीए बनीं
