पाटन के ग्राम बटरेल पहुंचे सेना के जवान,  जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, कहा- अनुभव का लाभ स्थानीय युवाओं को दें

पाटन।  पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बटरेल में 17 वर्ष बाद आर्मी का नौजवान यशवंत छपहा अपने ग्राम बटरेल पहुंचे। उनके स्वागत एवं सम्मान  के लिए बटरेल के ग्रामीणजनों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से चैतन्य बघेल  सुपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  आशीष वर्मा विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं दक्षिण पाटन विधानसभा के जन प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष  अशोक साहू,  रूपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, दिनेश साहू  सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती बिमला बलराम कोसरे , सदस्य जनपद पंचायत पाटन उपस्थित थे।  अतिथियों एवं ग्रामीणजनों के द्वारा यशवंत छपहा का फूल माला गुलदस्ता  एवं ग्राम के माताओं एवं बहनों द्वारा  पूजा अर्चना कर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही  द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर यशवंत छपहा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में बटरेल की पावन भूमि में विराजमान प्रभु गोपिकावल्लभ प्रभु श्री राधे कृष्ण मंदिर  व भगवान शनिदेव महराज के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान- जन गण मन व छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय गीत- अरपा पैरी के धार से हुई।
सम्मान सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने  कहा कि आज बहुत ही गौरव का दिन है कि गांव का नौजवान देश की सेवा कर अपने ग्राम लौटा है। हम सब ग्रामवासी व जनप्रतिनिधिगण अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम इस कार्यक्रम में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि मैं यशवंत को देश की सेवा के लिए 17 वर्ष अपने जीवन का अमूल्य क्षण समर्पित करने के लिए बधाई देता हूं। साथ ही वे क्षेत्र के नए साथियों का उत्साह बढ़ाएं एवं उनको प्रोत्साहन करें।
विशेष कर्तव्य अधिकारी मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि आशीष वर्मा ने कहा कि- बटरेल का यह नौजवान पूरे क्षेत्र के लिए गौरव है। आज भारतीय सेना इंडियन आर्मी से अपने 17 वर्ष का सेवा पूर्ण कर अपने गांव की सेवा के लिए आया है। देश की सेवा में इनका जीवन सभी के लिये अनुकरणीय है। और 17 वर्ष का समय उन्होंने मातृभूमि के लिए अर्पण किया है। निश्चित ही यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। हम सबके लिए प्रेरणा है। यशवंत छपहा  का उनके गृह ग्राम बटरेल में स्वागत है। श्री वर्मा ने कहा कि श्री छपहा युवाओं के प्रेरणास्रोत और  मार्गदर्शक बनेंगे।
आशिष वर्मा ने आगे कहा कि ऐसा आयोजन निश्चित ही हम सबके लिए गौरव की बात है। इस आयोजन के लिये उन्होंने ग्राम बटरेल की पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस सेक्टर प्रभारी भेष आठे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह बात जब हमने बताया तो उन्हें तत्काल सम्मान समारोह में जाने के लिए न केवल मुझे बल्कि अपने पुत्र चैतन्य बघेल को भी कहा। मुख्यमंत्री जी की सोच का यह परिणाम है। उनके द्वारा अभी क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए, आगे बढ़ाने के लिए पाटन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह स्थानीय युवाओं से आग्रह किया कि आप सब भी उस प्रशिक्षण शिविर का भागीदार बने एवं  शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने भाई यशवंत छपहा से  निवेदन किया कि वे पाटन के  प्रशिक्षण शिविर में जाए और  क्षेत्र के नए बच्चों का उत्साहवर्धन करें, उनका मार्गदर्शन करें ताकि आपके अनुभव का लाभ स्थानीय युवाओं को मिल सके।
इस अवसर पर ग्राम बटरेल के समस्त ग्रामीणजन, पंचायत के सरपंच अभय राम ठाकुर सहित  पंचायत के पदाधिकारी, पूर्व सरपंच एवं ग्राम बटरेल के कांग्रेस के सेक्टर के प्रभारी  भेष आठे, अमित अग्रवाल, रेवा मंडल, प्रकाश साहू, रेखु साहू, युवा कांग्रेस जोन अध्यक्ष कुंदन सिन्हा, व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, पाटन विधानसभा एनएसयूआई के महासचिव सौरव वर्मा, एनएसयूआई जामगांव आर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, दिनेश चंद्राकर, डेविड चंद्राकर, राजा चंद्राकर, एनएसयूआई ब्लाक महासचिव देव प्रकाश साहू,डोमेश्वर साहू, योगेश साहू, राजेश साहू, किशन कतलम, बसन्त ठाकुर सहित प्रमुख रूप से ग्राम के युवा एवं स्थानीय कांग्रेसीगण, ग्राम की सभी माताएं बहनें प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Leave a Reply