रायपुर। मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस), पं. रविषंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ईएसटी 2020 2020 के लिए छात्रहित में आवेदन तिथि बढ़ाई गयी है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2020 निर्धारित थी, जिसे 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ायी गयी है।
ज्ञातव्य है कि मूल विज्ञान केंद्र में पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड एम.एससी. कोर्स संचालित है जहाँ प्रवेष हेतु छत्तीसगढ़ तथा बाहर के राज्यों के छात्र बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं। छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से स्थापित इस संस्थान में प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को प्रवेष दिया जाता है। छात्र यहाँ भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान व गणित विशय में स्नातकोत्तर तक की षिक्षा परिसर में रहकर ग्रहण करते हैं।
ईएसटी 2020 का आयोजन, पं. रविषंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा किया जाता है। आवेदन करने की तिथि में बढ़ोत्तरी से बारहवीं विज्ञान एवं गणित समूह के छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। अब 31 जुलाई, 2020 तक www.prsuuniv.in के माध्यम से ब्ठै CBS EST–2020 के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।