भाटापारा। मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन हुआ इस ग्रेडिंग परीक्षा को अमोल तालुकदार (6th दान अंतरराष्ट्रीय निर्णायक , वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी छत्तीसगढ़ शासन ) , के. श्रीनिवास (एस .टी. एफ. कमांडो, 4th दान ) के द्वारा लिया गया । इस अवसर पर पी. सुरेश राव (मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के वरिष्ठ कोच एवं कराते 3rd दान ), एमेच्योर जिला बॉक्सिंग संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष डॉ. विकास आडिल , कोमल शर्मा (प्रदेशाध्यक्ष नगर विकास मंच ) , मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के ब्लैक बेल्ट राहुल शर्मा , भीषम वर्मा , दीपक कोनोजे , यशवंत ध्रुव , शुभम तिवारी , नेहा वर्मा उपस्थित थे । बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा देने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – ब्राउन प्लेन बेल्ट के लिए रौनक साहू , ब्राउन टू के लिए पी. अभिषेक , शिखर यदु , विपिन साहू , ब्लू बेल्ट के लिए गौरव आदित्य , कनक शर्मा , ऑरेंज बेल्ट के लिए प्रीति यादव , कुमार केशव मानिकपुरी , वेदांश सिंह , वेदिका सिंह , ग्रीन बेल्ट के लिए शालिनी पांडेय , ईशा ध्रुव , समीर ध्रुव , गुलशन ध्रुव , रोहन कुमार ध्रुव , मुस्कान ध्रुव , चितराक्षी ध्रुव , नेहरू कुमार , अनुष्का ध्रुव , निखिल यादव , भरत दास मानिकपुरी , दीपांशु घोष , मोहन वर्मा , यलो बेल्ट के लिए दीपक जायसवाल , वेदांश देवांगन , टीशा शर्मा , निहारिका अग्रवाल , शेखर अग्रवाल , विश्वाश ठाकुर , आशना ठाकुर , आदित्य सिंह ठाकुर , अंशुमान वेदया , आकृति शर्मा , लावनया मानिकपुरी , मोहित दास ने बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा दिया ।
मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन
