भाटापारा/ प्रार्थी प्रवीण कुमार पिता रामअवतार सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी नया गंज वार्ड थाना भाटापारा शहर जो दिनांक 30.11. 2020 को अपने मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे क्रमांक सीजी 04 L X 0176 सिमरिया घाट मेला देखने अपने दोस्त अकाश मिश्रा के साथ शाम करीब 5 बजे गया था और मोटर सायकल को गेट के पास छोड़ कर मेला देखने गया कुछ देर बाद वापस आया तो देखा कि मोटर साइकिल जहां खड़े किए थे वहां पर नहीं थी। आसपास मेला में पता तलाश किया पता नहीं चला मोटर साइकिल अपाचे जिसका इंजन नंबर B E4HH2148612 चेचिस नंबर M D634BE4XH2H49537 कीमती लगभग ₹40000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए कि रिपोर्ट पर धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में प्रकरण के अज्ञात आरोपी मोटर साइकिल चोर की पता तलाश लगातार किया जा रहा था कि दिनांक 07/01/ 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष पिता विनोद मसीहा मार्ग 19 वर्ष निवासी ईदगाह चौक बिलासपुर के द्वारा एक अपाचे मोटर साइकिल को लेकर भाटापारा शहर सदर बाजार में घूम रहा है सूचना नुसार घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपने मेमोरंडम कथन में सेमरिया घाट मेला दिन उक्त मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार करने पर मोटर साइकिल को समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय रिमांड पेश कर जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव स उ नि विष्णु नारायण सिंह एवम् थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस का विशेष योगदान रहा.