भाटापारा। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने 1 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ ने प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर यज्ञ हवन किया. इस दौरान दोनों संघ से जुड़े लोग उपस्थित थे सचिव संघ ने इस पूरे माह के कार्यक्रम की घोषणा के अनुरूप धरना स्थल पर हवन पूजा की और आने वाले समय में लोगों से भीख मांग कर सरकार को भेजने भैंस लाकर उसके आगे बीन बजाना, क्रमिक भूख हड़ताल करना, रायपुर में धरना देना, सीएम हाउस का घेराव करना आदि माह के हड़ताली संघ की योजना में शामिल है। पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी मनीष दुबे मनु लाल वर्मा रोहित प्रजापति रमेश वर्मा विनोद वैष्णव अमरनाथ मन हरे रविशंकर साहू सतीश वर्मा उपेंद्र वर्मा निरंजन ध्रुव लीलाधर वर्मा आदि ने बताया कि उनकी 1 सूत्री मांग को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा अनदेखी की जा रही है सरकार से लगातार निवेदन किया जा रहा है लेकिन उनकी एक सूत्री मांग को टालमटोल किया जा रहा है संघ का कहना है कि यदि उनकी एक सूत्री मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो लगातार हड़ताल जारी रहेगी वहीं दूसरी तरफ रोजगार सहायक द्वारा भी लगातार हड़ताल की जा रही है और इस हवन पूजन कार्यक्रम में रोजगार सहायक संघ के सदस्य भी शामिल हुए दोनों संघों की ओर से जो प्रमुख मांगे हैं उसमें पंचायत सचिवों को 2 वर्ष परीक्षा अवधि के पश्चात शासकीय करण किया जावे ग्राम रोजगार सहायकों को वेतनमान निर्धारण का नियमित किया जावे सचिव भर्ती में ग्राम रोजगार सहायकों को 100% वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जावे जिन ग्राम पंचायतों को निगम नगर पंचायतों में शामिल किया जा रहा है वहां के ग्राम रोजगार सहायकों को उसी निकाय में सेवा में रखा जावे शामिल है कार्यक्रम में मनोज राधेश्याम ईश्वरी प्रसाद रोजगार सहायक धन्नू राम दीपक नेकेस्वरी अनीता ज्योति राजकुमारी पार्वती विष्णु आनंद हरी आदि उपस्थित थे.
रोजगार सहायक संघ ने प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर किया यज्ञ हवन
