दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसानों की मदद करेगा छत्तीसगढ़ एनएसयूआई

पाटन। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों  का सहयोग करने के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे दुर्ग जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को जागरूक करने के साथ ही दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों की मदद की जाएगी। केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानून के विरोध में बैठे दिल्ली में किसानों के हक के प्रति व किसानों का मान बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जामगांव आर द्वारा किसान भाइयों के समर्थन   में एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष  आकाश शर्मा आदेशानुसार ₹1 और 1 पैली धान देकर बढ़ाएं किसान का मान इस मुहिम की शुरुआत जामगांव आर समिति धान उपार्जन केंद्र में बोरवाय के 50 किसानों से एक एक रुपये और एक एक पैली धान लिया गया। इसमें मुख्य रूप से जामगांव आर उपार्जन केंद्र के प्रभारी व कांग्रेस जोन प्रभारी  रूपेंद्र शुक्ला, भरर सोसाइटी से प्रमोद भारती, प्यारे लाल ,अशोक भारती, जनपद सदस्य रूपचंद साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी चेतन चंद्राकर, सुरपा सोसाइटी से दिनेश चतुर्वेदी, रुद्रनाथ नारंग, रूपचंद देवांगन, देवरात देवांगन, दिनेश ठाकुर, त्रिलोचन मार्कण्डेय, ढालसिंग, बेल्हारी सोसायटी से किशोर चन्द्राकर ,अमित अग्रवाल, कुंदन सिन्हा, जयंत सिन्हा ,परशु निषाद, धनेश्वर साहू ,बालकिशन साहू,संतोष सिन्हा, सहित कांग्रेस साथी गण व बटरेल सोसायटी से भेष कुमार आठे, रेवा राम साहू, कपूर साहू, डामेंद्र साहू, योगेश साहू , देवप्रकाश साहू, सहित कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
इस बीच, एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, दिनेश चंद्राकार, डेविड चन्द्राकर, राजा  देशमुख, संतोष देवांगन, हीरा साहू, ऋषभ चन्द्राकर, वेदप्रकाश साहू, नेमचंद यादव, वीरेंद्र रात्रे, रोमलाल बंजारे, सच्ची बंजारे, मिथलेश कौशिक, रमन चन्द्राकर, भूषण चापले, संदीप कौशिक, देवप्रकाश साहू, अमित विश्वकर्मा, भूषण साहू, विकाश ठाकुर, प्रीतम साहू, नवल साहू, योगेश, प्रेमलाल साहू, वेदप्रकाश , हरीश ,हितेश बंजारे , सहित सभी साथी ग्रामीण, किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply