रायपुर। प्रदेश में आज शाम तक कोरोना संक्रमित पैंतीस नये मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें तेरह मरीज राजधानी रायपुर के हैं। वहीं, जगदलपुर से दस, बिलासपुर से नौ और दंतेवाड़ा से तीन मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में मिले तेरह कोरोना मरीजों में एम्स के मेडिकल स्टोर का कर्मचारी और एक सिविल इंजीनियर शामिल है। इसके अलावा विदेश से लौटा एक छात्र और दिल्ली से लौटी एक युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं, एम्स से आज नौ मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई तथा ग्यारह नये मरीजों को भर्ती किया गया।
उधर, बस्तर जिले के दरभा विकासखंड मुख्यालय में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में आज दस प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई है। इन सभी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। इन प्रवासी मजदूरों में सात हैदराबाद और तीन मजदूर चेन्नई से लौटे हैं।
बिलासपुर जिले से आज शाम नौ कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से आठ मस्तूरी ब्लाॅक और एक बिल्हा का मरीज शामिल हैं।
वहीं, कल रात बेमेतरा में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। ये सभी बेरला ब्लाॅक के हैं। सभी लोग क्वारेंटाइन अवधि पूरा कर चुके थे।
इसी तरह, रायगढ़ के अस्पताल में छह दिन पहले भर्ती हुए मोनेट के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई है। इसके चलते अस्पताल के डाॅक्टर होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं। वहीं, स्टाफ को भी हाॅस्टल और घरों में क्वारेंटाइन में रखा गया है।
इधर, दुर्ग में आज से कोरोना की स्क्रीनिंग और कंफर्मेट्री जांच इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च की स्वीकृति के बाद जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है। इसके लिए अस्पताल की बायोसेफ्टी लेवल-टू प्रयोगशाला में ट्रू नाॅट की दो मशीनें लगाई गई है। जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस विधि से एक घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी और प्रतिदिन पचास सैंपलों की रिपोर्ट मिल सकेगी।