छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों की चुप्पी अन्नदाताओं का अपमान

पाटन। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी साहू ने एक बार फिर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। छत्तीसगढ़ का अन्नदाता धान का फसल उगाकर सब का पेट भरता हैI वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सभी सोसाइटी में धान का उठाव नहीं होने के कारण खरीदी बंद होने की स्थिति आ गई हैI छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने भाजपा सांसदों को जीत दिलाकर दिल्ली भेजा है, तो प्रदेश की समस्या को सुलझाने एवं बड़ी परियोजनाओं को प्रदेश में लाने के लिए, पर भाजपा सांसदों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए चुप्पी साध ली है। क्या यह किसानों का अपमान नहीं है? क्या यह निंदनीय नहीं है?

श्री साहू ने कहा कि एक ओर देश का किसान 3 कृषि बिल को वापस लेने के मांग पर महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैंI लेकिन छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में भाजपा संगठन जहर घोलने का काम कर रहा है, भाजपा को स्मरण होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों का योगदान दिल्ली में सरकार बनाने में है। मतदाताओं का समर्थन था,लेकिन सरकार में आते ही मोदी जी भूल गए। इधर छत्तीसगढ़ के भाजपा संगठन टूट कर बिखर गई है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों में बाधा डालने का काम कर रही है!

उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने फरमान जारी किया था कि जो राज्य धान पर बोनस देगा उनके 25% धान की खरीदी कम कर देंगे। उस समय रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, यह बातें उसी दिन प्रमाणित हो गई थी भाजपा किसान विरोधी हैं, एवं बड़े पूंजीपति एवं व्यापारी वर्ग के समर्थक हैंI श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को ईश्वर सद्बुद्धि दे कि वे किसानों की समस्या को हिम्मत के साथ मोदी जी के सामने रख सके।

Leave a Reply