दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाटापारा से राष्ट्र स्तर पर इंस्पायर अवार्ड के लिए चुने गए ऋषिराज झारिया और अविजित कटिया

भाटापारा।खमरिया भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र ऋषिराज झारिया तथा कक्षा आठवीं के छात्र अविजित कटियार को राष्ट्र स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए चुने जाने पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। इस अवार्ड के लिए 2020-21 हेतु विकासखंड भाटापारा के विभिन्न शालाओं से कुल 27 मॉडल का चयन हुआ है,जिनमें से उपरोक्त दोनों विद्यार्थी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल से हैं। ज्ञात हो कि ‘इनोवेशन इन साइंस पर्पस फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च योजना’ भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इंस्पायर अवॉर्ड्स(एम ए एन ए के) मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज(डी एस टी)द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन- इंडिया(एन आई एफ) के साथ मिलकर(डीएसटी) की स्वायत्त संस्था है,जिसका उद्देश्य 10-15 साल की उम्र के छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित एक मिलियन मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है,जो स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मक और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देता है।

इस नव वर्ष के पावन अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री अश्विनी शर्मा, सह-प्रबंधक श्री संदीप गोयल विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों सहित जनपद के समस्त नागरिकों को नूतन वर्ष 2021 की अनंत एवं अशेष शुभकामनाएँ भी दीं।

Leave a Reply