अर्जुनी में आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे अमरजीत भगत

भाटापारा । ग्राम अर्जुनी में 27 दिसंबर दिन रविवार  को आदिवासी समाज के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सांस्कृतिक मंत्री  अमर जीत भगत शामिल होंगे यह कार्यक्रम आदिवासी समाज के द्वारा    आयोजित  किया जा रहा है। मंत्री अमरजीत भगत का युवा साथियो के द्वारा शहर के प्रवेश द्वार नाका नम्बर एक पर स्वागत किया जाएगा और मोटरसाइकिल रैली से स्वागत करते हुए ग्राम टोना टार लाया जाएगा जहाँ शहीद धनंजय वर्मा  के  मूर्ति में  माल्यार्पण करने के बाद ग्राम अर्जुनी  में  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  अमर जीत भगत  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सांस्कृतिक मंत्री छत्तीसगढ़ शासन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम विशेष अतिथि के रुप में जिला पंचायत बलौदाबाजार  अध्यक्ष राकेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य भगत  प्रदेश  महामंत्री युवा कांग्रेस  गणेश सिंह ध्रुव प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी टेक सिंह नेताम अध्यक्ष मौली महासभा श्रीमती भागमती  शंकर दयाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य आसाराम  सरपंच ग्राम पंचायत टोपा कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शामिल होंगे।
सेवादल के स्थापना समारोह में भी शामिल होंगे मंत्री भगत
कांग्रेस सेवादल का 97 वा स्थापना दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर के अंतिम रविवार को ध्वजवन्दन के साथ आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने देते हुए बताया कि उक्त अवसर पर रविवार दिनांक 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा सिमगा में प्रातः 10 बजे ध्वजवन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति  अमरजीत भगत , खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रहेंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रताप नारायण मिश्रा  , राष्ट्रीय सचिव , अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल करेंगे।

Leave a Reply