भाटापारा में तालाबों का सफाई अभियान प्रारंभ

भाटापारा। नगर पालिका परिषद भाटापारा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता के विशेष निर्देश पर नगर पालिका परिषद के द्वारा तालाबों की सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें पहले कल्याण सागर तालाब के पारो की पूरी सफाई की गई उसके बाद माता देवालय मंदिर के पास के तालाब की सफाई की गई इस संदर्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा की पहल पर नगर के तालाबों के पारो का सफाई अभियान चलाया जा रहा है जो शहर के अन्य तालाबों में भी चलाया जाएगा इस सफाई अभियान में अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता सुशील सब लानी कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा पूर्व पार्षद नानू सोनी सभापति रोहित साहू सभापति प्रमेंद्र तिवारी पार्षद पुरुषोत्तम यदु के अतिरिक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र शुक्ला भाई विभाग के प्रभारी वीरेंद्र वर्मा सहित सफाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा ने कहा कि शहर के सभी तालाबों की सफाई करवाई जाएगी और यह अभियान अभी निरंतर चलेगा और इसके अतिरिक्त विकास के कार्यों को और गति दी जाएगी.

Leave a Reply