आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का प्रतिनिधिमंडल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित  किया 

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज टोनाटार चक का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को खाद्य मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस अमरजीत भगत ,डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ,आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता
मंत्री, राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम  से मुलाकात करने रायपुर पहुंच शहीद वीर नारायण सिंह  के शहादत दिवस व शहीद धनन्जय वर्मा  के माल्यापर्ण कार्यक्रम ग्राम अर्जुनी जिला ब.बा.-भाटापारा में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करते समाज हित मे भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव गणेश सिंह ध्रुव, आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज अध्यक्ष दौलत कुंजाम,दीवान गजेंद्र कतलम, महामंत्री अमरसिंह ठाकुर,सचिव रामकिशुन छेदईहा,सुरखी चक दीवान कुलंजन नेताम,उपाध्यक्ष लखन ध्रुव,टेहका सरपंच पति व समाजिक कार्यकर्ता,अजीत बाजपेई, चंदू साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply