राजधानी रायपुर में आज करीब तीस कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का पता चला

रायपुर/ प्रदेश मंे आज भी विभिन्न जिलों से अनेक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज करीब तीस कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का पता चला है। इनमें से राष्ट्रीय टीवी चैनल के एक पत्रकार के सहित ही कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी हैं।
इस बीच, खबर मिली है कि दंतेवाड़ा जिले में स्थित बचेली में सीआईएसएफ के आठ जवानों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें से सात जवान सीआईएसएफ कैम्प में पदस्थ थे। जबकि, एक जवान अपोलो अस्पताल में भर्ती था।
वहीं, बीजापुर में भी सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। बीजापुर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
इसके अलावा कबीरधाम जिले के नवघटा में भी कोरोना पाॅजीटिव चार मरीज मिले हैं। ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं जो दिल्ली के पास गुरूग्राम से लौटे थे, जिन्हें गांव में ही क्वारेंटाइन किया गया था।
इस बीच, खबर मिली है कि महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के सूखीडबरी क्वारेंटाइन सेंटर में दस वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई है। यह बालिका अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से वापस आई थी और फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी।

Leave a Reply