दुर्ग/ फर्नेस आयल के सौदे में उद्योगपति को 43 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले कारोबारी आरोपी को भिलाई 3 पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि प्रार्थी उद्योगपति संजय माथुर पिता राम चंद्र माथुर उम्र 37 साल निवासी उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई 3 से आरोपी सुरेंद्र जायसवाल मेटल अलायंस रामपुर चंदौली उत्तर प्रदेश के द्वारा 417 केएल फर्नेस ऑयल खरीदने हेतु 70 लाख रुपय जमा कर दिए थे । परंतु आरोपी के द्वारा पेमेंट मिलने के बाद भी केवल 26 लाख रुपए का फर्नेस ऑयल दिया गया था। इस प्रकार से आरोपी के द्वारा करीबन 43 लाख रुपए का आयल नहीं देकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से भिलाई 3 पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ 420, 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान भिलाई 3 पुलिस ने आरोपी रामपुर जिला चंदौली का होने से दिगर राज्य उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।