पाटन क्षेत्र के युवक के इलाज के लिए आर्थिक सहायत मंजूर, मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के एक छोटे से गांव बोरवाय के एक किडनी पीडि़त युवक के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मंजूर की है.  इसके लिए युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री और उनके ओएसडी आशीष वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरवाय निवासी बुजुर्ग गोकरण विश्वकर्मा उम्र 62 वर्ष का पुत्र संतोष विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष, बहू हिना विश्वकर्मा सहित 2 नाती साहिल विश्वकर्मा, ईशु विश्वकर्मा रहते हैं जो ग्राम में ही लोहारी एवं बढ़ाई का कार्य करते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोहारी कार्य से लेकर सभी कार्य पूर्ण रुप से बंद रहा, इस स्थिति में परिवार बहुत ही विपरीत और मानसिक पीड़ा से गुजर रहा था. गोकरण विश्वकर्मा के परिवार में पांच व्यक्ति हैं उसके 1 पुत्र ही संतोष विश्वकर्मा उसके वृद्ध जीवन का एक मात्र सहारा है, संतोष 35 साल का एक नौजवान युवक है. किडनी बीमारी से ग्रसित होने और आर्थिक तंगहाली के चलते संतोष पूरी तरह टूट चुके था.उनका इलाज रायपुर एम्स, मेकाहारा और डी के एस हॉस्पिटल रायपुर चल रहा था. इलाज में सारा पैसा समाप्त हो गया था, कर्जे का बोझ लद गया, जिसके वजह से गौकरण विश्वकर्मा का परिवार बहुत ही आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में आते ही, उनके माध्यम से एवं विशेष रूप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू, जोन प्रभारी पूर्व जनपद सदस्य रूपेंद्र शुक्ला,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर, जनपद सदस्य रूपचन्द साहू, के माध्यम से यह जानकारी ओएसडी आशीष वर्मा तक पहुँची। संज्ञान में आते ही तत्काल मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा के अनुकरणीय पहल से गौकरण विश्वकर्मा के सुपुत्र संतोष विश्वकर्मा को यथा संभव इलाज के लिए मुख्यमंत्री के सहायता कोष से विशेष रूप से 1 लाख की विशेष सहायता प्रदान कराया गया, जिससे कि वह अपना समुचित इलाज करा सके. उक्त राहत इलाज की राशि तहसीलदार कार्यालय पाटन के माध्यम से प्रदान की गई. ग्राम बोरवाय के निवासी संतोष विश्वकर्मा के परिवारजनो, क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओएसडी आशीष वर्मा के प्रति विशेष रूप से धन्यवाद कहा है और आभार जताया है.

Leave a Reply