अवाम ए हिन्द ने किया दिव्यांगों का सम्मान

रायपुर/ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजधानी की पंजीकृत संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने रामनगर स्थित संस्था कार्यालय में आज 07 निःशक्तजनों का सम्मान किया। संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान  के मुख्य आतिथ्य में, शहर के पिछड़े क्षेत्र के निर्धन परिवार से जुड़े दिव्यांगों का श्रीफल, पुष्पमाला द्वारा सम्मान कर उन्हें ब्लेंकेट्स, गर्म कपड़े का वितरण किया गया।
मो. सज्जाद खान ने बताया कि ज्यादातर लोग ये भी नहीं जानते कि उनके घर के आस-पास समाज में कितने लोग विकलांग हैं। समाज में उन्हें बराबर का अधिकार मिल रहा है कि नहीं। अच्छी सेहत और सम्मान पाने के लिये तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिये उन्हें सामान्य लोगों से कुछ सहायता की ज़रुरत है। लेकिन, आमतौर पर समाज में लोग उनकी सभी ज़रुरतों को नहीं जानते हैं। विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के साथ उन्हें समाज के मुख्यधारा से जुड़ने और हीन भावना को दूर करने की नितांत आवश्यकता है । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण पँडित अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, उदय भट्ट, महावीर जैन, नन्दा रामटेके, लक्ष्मी तिवारी, प्रीति जैन, फराज खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply