ट्रेड यूनियनों की  देशव्यापी हडताल सफ़ल रही

भाटापारा /  10 केन्द्रीय ट्रेड युनियनो द्वारा स्वतंत्र फ़ेडरेशन केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारी संगठित व असंगठित तथा किसानो के द्वारा 26 नवम्बर 2020 को देशव्यापी आम हडताल बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज एशोसियेशन इकाई भाटापारा में बीमा कार्यालय मे सफ़ल रही है l बीमा कार्यालय पुर्णतया बन्द रहा हैं l देश के 50 करोड़ से अधिक श्रमिक इस हड़ताल में हिस्सा लेकर केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया l इस तत्वावधान में बी डी आई ए के इकाई भाटापारा के अध्यक्ष  ममता गौतम, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र देवांगन, सचिव  देवेंद्र देवांगन सहित अन्य साथी विलास, गेंद राम यदु, देवेन्द्र नेताम, क्रान्त, शाहिद, नरेन्द्र, उमेश, संजय, रवि, रोनित, ओम प्रकाश, शैलेश, मुकेश, खिलावन प्रसाद, संतोष, भुपेन्द्र, रवि यादव उपस्थित हुए.

 

Leave a Reply