मुख्यमंत्री की मंशा,गॉव के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुँचे: गुरप्रीत बाबरा

भाटापारा/ प्रदेश के सभी व्यक्तियो को साफ और अच्छा राशन समय पर मिले,ऐसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप उनका विभाग लगातार कार्य कर रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या के लिये हमने एक एप्प बनाया है, जिसमे कोई भी कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. उक्त बाते छत्तीसगढ़ खादय निगम आयोग केे चेयरमैन गुरप्रीत बाबरा ने कांग्रेस नेता एवं निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल के निवास पर पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।
     खादय आयोग के  नवनियुक्त चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बाबरा ने बताया की 2013 में देश के तत्कालीन प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने खादय आयोग का गठन करने सभी राज्यो को परिपत्र जारी किया था,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस आयोग को बनाने में कोई दिल चस्पी नही दिखाई और 4 साल बाद इस प्रदेश में आयोग का गठन हुआ तो इसे प्रसारित,प्रचारित नही किया गया, ताकि कही शिकवा शिकायत ज्यादा ना हो जाये। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बनने के बाद खादय आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  बाबरा ने कहा की  राशन को लेकर आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कोई भी हितग्राही उनके विभाग के एप्प को डाउन लोड कर अपनी समस्या या शिकायत उसमे दर्ज करा सकता है, अगर किसी को एप्प डाउन करने में कोई समस्या आये तो वेबसाइड पर जाकर अपनी शिकायत को बताया जा सकता है,वही एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया हुआ है। राशन की गड़बड़ी ना हो राशन की सही मात्रा मिले और हितग्राहियो से सेल्समेन के।द्वारा अतिरिक्त रूपये की मांग ना हो ऐसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप  खादय मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में विभाग लगातार अच्छा कार्य कर रहा है जिसका परिणाम मोबाईल एप्प दिख रहा है। उन्होंने कहा की हमारे मुख्य मंत्री की मंशा के अनुरूप समाज के प्रत्येक वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक राशन को पहुचाने विभाग लगातार कार्य कर रहा है।
    खादय आयोग के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बाबरा ने बताया की इस बार 90 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य के साथ 1 दिसम्बर से पुरे प्रदेश में धान खरीदी चालू हो रही है जिसकी सम्पूर्ण तयारी अंतिम चरणों में है। क्षेत्र में 4 धान खरीदी केंद्र सहित पुरे प्रदेश में 264 नये केन्द्रो की स्वीकृति विभाग ने दी है।    इसके पूर्व  बाबरा ने गोढ़ी टी में नये धान खरीदी केंद्र  का भूमिपूजन भी किया।कांग्रेस नेता सतीश अग्रवाल के निवास में आयोजित प्रेस वार्ता में शरद हरी खरे, अनिल अग्रवाल,अमरजीत सलूजा,संतोष दाऊ,विमल मानिकपुरी,मुकेश हेवार,जित्तू शर्मा,प्रमोद अग्रवाल सुरेश पंजवानी,आलोक मिश्रा,सत्यजीत शेंडे सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्त्ता व् नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply