प्रधानमंत्री ने लोगों को कोरोना महामारी से लड़ाई में लापरवाही नहीं बरतने को कहा-राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को कोरोना महामारी से लड़ाई में लापरवाही नहीं बरतने को कहा है। संक्रमित लोगों का पता लगाने और जांच बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत कोविड के साथ मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ होने की अच्छी दर के मद्देनजर बहुत से लोग सोचने लगे हैं कि वायरस कमजोर हो गया है। श्री मोदी ने सतर्क किया कि इस तरह की सोच से असावधानी बढ़ती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन तैयार करने वाले अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है कि लोग सतर्क रहें और वायरस के फैलने पर अंकुश लगा रहे। श्री मोदी ने संक्रमण की दर को पांच प्रतिशत से नीचे लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सभी राज्यों की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कोविड से स्वस्थ होने की दर और मृत्यु दर के मामले में भारत अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने नागरिकों को जो भी वैक्सीन देगा, वह सभी वैज्ञानिक मानकों के आधार पर सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ सामूहिक समन्वय में वैक्सीन वितरण की कार्यनीति तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

 

Leave a Reply