किसान न्याय योजना की अंतर राशि की चौथी किश्त मार्च के पहले दी जाएगी: भूपेश

रायपुर/ केरल से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण इलाज के लिये मुख्यमंत्री भूपेश ने सपाट शब्दों में कहा कि इसके लिये उन्हेंाने केन्द्र से 30 हजार करोड़ की मांग की थी लेकिन छत्तीसगढ़ को मिला कुछ नहीं कोरोना की जांच व इलाज के नाम पर केन्द्र ने राज्य को पीपीई किट्स देकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली। बाकी वेंटीलेटर, आईसीयू, बेड्स समेत सभी प्रकार के इंतजाम हमने पर्याप्त मात्रा में किये और कोई परेशानी नहीं हुई।
केरल से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र से उनकी कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा की। वैक्सीन आने पर छत्तीसगढ़ में भी इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर राशि की चौथी किश्त वित्तीय वर्ष मार्च के पहले दे दी जाएगी। इसके पहले यह राशि 20 अगस्त और एक नवम्बर को दी जा चुकी है। राज्य सरकार, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है।
राज्य में बढृते अपराधों के बारे में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 2004 से 2018 तक हुए अपराध के आंकड़ों से फिलहाल कोई अपराध बढ़े नहीं हैं। चाहे वह हत्या, बलात्कार के मामले हों, या अन्य कोई अपराध। हमारी सरकार में तुलनात्मक रूप से किसी भी घटनाओं में कोई बढ़ोत्तरी  नहीं हुई है। सभी जगहों पर पर्याप्त मॉनिटरिंग हो रही है, और सभी अपराध नियंत्रण में हैं। नक्सल हमले से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नक्सली पहले कैंप में घुसकर हमला करते थे और अब वे बाहर हमला कर रहे हैं।

Leave a Reply