दुर्ग/ बच्चों एवं महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करने वाले आरोपी को बापू नगर खुर्सीपार से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । पुलिस को गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि गृह मंत्रालय के सी सी पी डब्ल्यू सी योजना अंतर्गत बच्चों तथा महिलाओं से संबंधित साइबर अपराधों की नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तरह की शिकायतें आमंत्रित की जाती है। जिसकी समुचित जांच पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर को प्राप्त शिकायत संबंधित अपराध थाना खुर्सीपार में धारा 67, 67बी आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। खुर्सीपार पुलिस द्वारा आरोपी अतुल पचारे 38 वर्ष निवासी बापू नगर जोन 2 खुर्सीपार को आज गिरफ्तार किया गया । आरोपी पेशे से हाइड्रा का चालक है। पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि मार्च 2019 में अपने मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अश्लील वीडियो अपलोड किया था । यह प्रकरण ऐसे लोगों के लिए सबक है जो अपने मोबाइल एवं तकनीकी संसाधन के माध्यम से विभिन्न सोशल साइट्स जैसे व्हाट्सएप ,फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, शेयर चैट, यूट्यूब एवं टिक टॉक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील सामग्री अथवा धार्मिक तथा सांप्रदायिक भावनाओं को प्रभावित करने वाले अवांछित सामग्री का आदान प्रदान करते हैं।