वन मंत्री श्री अकबर ने मुलाकात के दौरान फिल्म अभिनेता श्री मुराद को छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यहां के मनोरम तथा प्राकृतिक पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों आदि के संबंध में भी परिचित कराया। इस दौरान वन मंत्री श्री अकबर को अभिनेता श्री मुराद ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं। श्री मुराद ने छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के विकास के लिए कई सुझाव भी दिए।