सुमा में गौठान का भूमिपूजन,किसानों के उत्थान के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध: सरिता

भाटापारा। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने रविवार को ग्राम सुमा में गौठान निर्माण के लिए भूमि पूजन कियाज गौठान निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन से ग्राम वासियों में हर्ष है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत समुचित विकास किसानों के उत्थान के लिए ग्राम सुमा में गौठान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने ग्राम वासियों को बधाई दी और कहां कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने गांव वासियों से कहा कि कोई भी कार्य के लिए वह लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। उपस्थित लोगों को सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों गरीबों और आम जनता की सरकार है। सरकार किसी भी स्थिति में गरीबों का अहित नहीं होने देगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर , जनपद सदस्य प्रतिनिधि दीपक वर्मा, सुमा ग्राम पंचायत के सरपंच अहिल्या मनोहर वर्मा,उपसरपंच चित्ररेखा पंचराम फेकर,पंच दिनेश खूंटे,रवि वर्मा,जितेंद्र खूंटे,संतोष वर्मा,छबि वर्मा,किरण वर्मा,संतोषी जायसवाल, जग्गु तिवारी,संतोष तिवारी,तुका वर्मा

जिला महामंत्री विक्की ठाकुर जी,पार्षद दीपक निर्मलकर जी,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशन निर्मलकर, उपाध्यक्ष नरेंद्र ब्राम्हणकर एन एस यू आई जिला संयोजक दिनेश यदु,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मुनीन्द्र साहू,ग्राम पंचायत सुमा के समस्त पंचगण व् ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply