मरवाही उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, करीब 77 प्रतिशत मतदान

रायपुर/ मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। अंतिम समाचार मिलने तक करीब 77 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं। हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं है और इनमें कुछ परिवर्तन हो सकता है। आज हुए मतदान के साथ ही आठ उम्मीदवारों का भाग्य ईव्हीएम में कैद हो गया। इस उपचुनाव के लिए मतगणना दस नवंबर को होगी और इसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
आज सुबह मतदान शुरू होने से पहले उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल कराया गया। वहीं, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केन्द्रों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। इसके अलावा पोलिंग बूथों में सभी वोटरों के हाथ सैनिटाईज कराने के साथ ही उन्हें दस्ताने भी दिए गए। सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में मास्क धारण किए रहने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी गई थी।
मरवाही उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलता रहा। मतदान के दौरान आज कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखी र्गइंं। शुरूआत में मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी, लेकिन बाद में इसमें काफी तेजी आई। मतदान केन्द्रों में महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांग भी वोट डालने पहुंचे थे।
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए दो सौ छियासी मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों में आज मतदान के अंतिम एक घंटे में कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान केन्द्रों में सीएएफ और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती के साथ ही कई पोलिंग बूथों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी।
बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 49 सहायक केन्द्र समेत कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्रों से मतदान की सुविधा दी गई थी. निर्वाचन आयोग के इस पहल का व्यापक असर देखा गया. कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई.
मरवाही उपचुनाव के लिए मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव, भाजपा से डॉ.गंभीर सिंह, रागोपा से उर्मिला मार्को, गोगोपा से रितु पेन्द्राम, अम्बेडकर राइट पार्टी से पुष्प कोरचे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय सोनमती सलाम शामिल हैं.
नई दिल्ली/ कोविड 19 महामारी के कारण उपचुनावों के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इन प्रबंधों में चुनाव कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), भीड़ एकत्र होने से बचने के लिए अधिक मतदान केन्द्र, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मतदाताओं के लिए मास्क एवं दस्ताने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना शामिल है।
छत्तीसगढ़, झारखंड और नगालैंड को छोड़कर अन्य राज्यों में मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
देश के 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान छह बजे समाप्त हो गया। कई जगहों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस के साथ भाजपा का कड़ा मुकाबला है।

Leave a Reply