श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ने किया मास्क का वितरण, कोरोना से बचाव के लिए बताएं उपाय

भाटापारा। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा रविवार को नया बस स्टैंड चौक में जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों में निशुल्क मास्क बांटने के साथ काढ़ा पिलाया गया।तत्पश्चात भाटापारा शहर में घूम-घूम कर घर-घर दुकान-दुकान जाकर समूह सदस्यों द्वारा मास्क बांटे गए व कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। समूह शाखा द्वारा कुल दस हजार मास्क बांटे गए। उपरोक्त सभी कार्यक्रम शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत किए गए। इसके पूर्व आमंत्रित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों व समूह सदस्यों द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु की पूजा अर्चना की गई।  समूह सदस्यों द्वारा अतिथियों को फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथिगण डॉ विकास आडिल, डॉक्टर भास्कर देवांगन, नगरपालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा,  गायत्री परिवार से  आर के वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य  तेजराम साहू व समूह शाखा  उपाध्यक्ष  राकेश तिवारी ने कोरोना के फैलाव व उससे बचाव के उपाय बताएं। सभी अतिथियों का एक ही मत था कि कोरोना से बचने के सिर्फ दो ही उपाय हैं पहला एक निश्चित दूरी, दूसरा मास्क। उपरोक्त जानकारी समूह सदस्य  कन्हैया गुप्ता ने दी।

Leave a Reply