नई दिल्ली/ अबुधाबी में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2020 के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हारने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए जगह बनाने में कामयाब रही। लगातार चार हार के बावजूद बैंगलोर की टीम दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा। नाइट राइडर्स के भी 14 अंक हैं। अब कोहली की कप्तानी वाले बैंगलोर का मुकाबला प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम से होगा और प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम का फैसला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा। हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है, तो प्लेऑफ में जगह बनाएगी, जबकि उसकी हार पर नाइट राइडर्स नॉकआउट खेलेगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हालांकि उम्मीद जताई कि आरसीबी के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह लगातार तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ले।
वॉन ने क्रिकबज से कहा, “क्या आरसीबी की टीम इस साल जीत सकती है? मैंने शुरू से ही कहा है कि सामूहिक तौर पर उनके पास जीतने का माद्दा नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “देखिए 2020 में कुछ भी मुमकिन हो सकता है, पूरी दुनिया अस्त-व्यस्त हो गई है, तो ऐसे में कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है। हो सकता है विराट कोहली बाएं हाथ से बल्लेबाजी करें और मैच जीत जाएं।” इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि आरसीबी के पास जो खिलाड़ी हैं, वे काफी नहीं हैं। प्लेऑफ के दबाव में खेलने की वजह से बैंगलोर को लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।