भाटापारा / कोरोना के आज 66 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। आज 56 मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल गई। वहीं दो मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। बलौदाबाजार और बिलाईगढ़ विकासखण्ड के दो पुरुष मरीज़ों की मौत हुई है। उन्हें अन्य जटिल बीमारियों के साथ बीते दिनों कोरोना का संक्रमण आया था। इसके साथ मौत की संख्या जिले में अब 81 हो गई है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मामलों में ब्लॉक वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 6, भाटापारा से 7, बिलाईगढ़ से 22, कसडोल से 7, पलारी से 23 और सिमगा से 1 शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5740 हो गई है। इनमें से 5092 लोगों का इलाज़ हो चुका है। अब केवल 567 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना के 669 नमूनों की आज जांच की गई।
कोरोना के 66 नये मरीज मिले, 56 मरीज़ हुए स्वस्थ
