केके ध्रुव के पक्ष में सतीश अग्रवाल का धुआंधार प्रचार

भाटापारा । मरवाही विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। पूरे क्षेत्र में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और कांग्रेस की रीति नीति तथा योजनाओं से आम जनता, किसान खुश है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसानों के हित में जो कार्य कर रहे हैं उससे किसान बेहद खुश हैं और वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को ही देखना चाहते हैं। उपरोक्त बातें निगम मंडल के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल ने कही है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतीश अग्रवाल को मरवाही विधानसभा के आम गांव सेक्टर का चुनाव प्रभारी बनाया है। सतीश अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से आमगांव सेक्टर में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं। घर घर जाकर गांव वालों से एवं मतदाताओं से मुलाकात करके भूपेश बघेल की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। सतीश अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर के के ध्रुव की जीत सुनिश्चित है। सतीश अग्रवाल के साथ भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता गए हुए हैं जो उनके साथ प्रचार कार्य में लगे हुए हैं। प्रतिदिन सुबह से रात तक के विभिन्न गांव में जाकर लोगों मुलाकात कर कांग्रेस को वोट देने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply