पाटन। फाेरथ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग ऐप के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हाेने वाले टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के फाइनलिस्ट की सूची जारी कर दी गई है। लगभग 200 के आसपास चुने गए इन फाइनलिस्ट मे से आनलाइन वाेटिंग के अधार पर सर्वाधिक वाेट मिलने वाले देश के 21 शिक्षकों को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जायेगा। इसमे दुर्ग जिले से शासकीय प्राथमिक शाला खुडमुडी़ पाटन से विरेन्द्र कुमार साहू शिक्षक का चयन हुआ है। इस अवार्ड के लिए आप सभी वाेटिंग 20 अक्टूबर से 05 नवंबर तक चलेगा। विजेता को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व फाेरथ स्क्रीन एजुकेशन की 51 हजार रूपये की मेम्बरशिप पुरूस्कार स्वरूप दी जायेगी। इस पुरस्कार का आयोजन फाेरथ स्क्रीन एजुकेशन व आइ ड्रीम लर्निंग ऐप कर रहे हैं। साथ ही करनाल हरियाणा से पुकार वक्त की, छत्तीसगढ़ से सनराइज फाउंडेशन व औरंगाबाद महाराष्ट्र से उर्मि फाउंडेशन माेरल है। विजेता चुनने के लिए आप फाेरथ स्क्रीन एजुकेशन डाॅट आनलाइन पर जाकर वाेट कर सकते हैं | इस संबंध में शिक्षक वीरेन्द्र साहू ने पाटन सहित छत्तीसगढ़वासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की है।
नीचे दिए लिंक पर जाकर आप वोटिंग कर सकते है।