भाटापारा । मरवाही विधानसभा के पंडरी सेक्टर में सभी बूथ अंतर्गत आने वाले ग्रामो के ग्रामीण जनों व कांग्रेस जनो के बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव जी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सेक्टर प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस सचिव गणेश सिंह ध्रुव व जनक राम ध्रुव (बिंद्रा नवागढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी) ने सभा लेते राज्य की भूपेश सरकार व प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व की उपलब्धि व मरवाही उप चुनाव पूर्व ही मरवाही की जनता को सौगात देते 15 वर्षों की भाजपा सरकार व मरवाही विधायक की निष्क्रियता से जनता को उबारते पेंड्रा -मरवाही को जिले की सौगात सहित लगभग 350 करोड़ रु के विकास कार्यो की स्वीकृति,उप तहसील,नगर पंचायत,नगर पालिका आदि का दर्जा देते मरवाही के विकास के लिए अपनी मंशा स्पष्ट करते राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील किये । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव गणेश सिंह ध्रुव लगातार घर-घर जाकर जनसंपर्क करने में लगे हुए है। इस दौरान वे छोटी-छोटी सभाएं भी ले रहे हैं।
इस दौरान जोन प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी ओमबति पेद्रों, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस अजीत बाजपेई,पंडरी बूथ प्रभारी रविशंकर मांझी,धरहर बूथ प्रभारी उग्रसेन,राजकुमार कैवर्त युंका सोशल मीडिया प्रभारी, कांग्रेस नेता चंदू साहू सहित सेक्टर ,बूथ प्रमुख सहित कांग्रेसजन व ग्रामीणजन उपस्थित थे।