भाटापारा रेलवे स्टेशन केआरक्षण केंद्र में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भाटापारा। कोविड-19 के चलते लंबे समय तक ट्रेनों की आवाजाही बंद थी परंतु पिछले कुछ समय से धीरे-धीरे ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया है, किंतु भाटापारा रेलवे स्टेशन केआरक्षण केंद्र में जिस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है वह देखते ही बनती है. । क्या ऐसी स्थिति में ही हम कोरोना से लड़ाई जीत पाएंगे। यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि भाटापारा रेलवे स्टेशन में एकमात्र आरक्षण केंद्र है, जहां पर आरक्षण कराने वालों की लंबी लाइनें लगी रहती है और लोग एक दूसरे से सटकर टिकट कराने के लिए लगे रहते हैं। इस दौरान बहुत से लोगों के मुंह पर मास्क अभी दिखाई नहीं दिया है। लोगों ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से यह मांग की है कि इस मामले में पूरी कड़ाई बरती जाए।
कुछ दिनों पूर्व तक रेल्वे कोरोना से चल रही लड़ाई में कड़ाई से नियमों का पालन कर रहा था। वही कुछ ही ट्रेन चालू होते ही इन नियम कानूनों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। भाटापारा रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो एक खिड़की से लोगों के रिजर्वेशन किए जा रहे हैं। इस दौरान ना ही सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग किसी नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में अब रेलवे भी अन्य विभागों की तरह ढिलाई बरत रहा है।

Leave a Reply