भाटापारा  । कृषि महाविद्यालय जमीन की लीज को लेकर ग्राम गोगिया के एक युवक पर 13 लोगों के द्वारा मिलकर प्राणघातक हमला किया गया। घटना के संदर्भ में ग्रामीण थाना पुलिस ने सभी 13 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनके पास से हथियार,लाठी, डंडा, राठ को जप्त कर लिया है। अब पूरे मामले को आगे की विवेचना के लिए ले लिया गया है। घटना के संबंध में ग्रामीण थाने के निरीक्षक रामअवतार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को धारा 342,  147, 148 , 294, 506 बी, 323,  307 भादवि* के तहत गिरफ्तार कर लिया गया ।