भाटापारा  । जिस  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हम भूमि पूजन करने आए हैं वह वास्तव में हमारे देश के  नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई  की देन है जिन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे देश के गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाया। उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी ने ग्राम  बोरतरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले ग्राम सुरकीसे बोड़तरा मार्ग के भूमि पूजन अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा के साथ पहुंचे बोरतरा में ग्रामीण जनों के मध्य कहीं। इस दौरान उन्होंने ₹500000 की लागत से ग्राम में बनने वाले सीसी रोड तथा साहू समाज के सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रथम उद्देश्य ग्रामों में रहने वाले ग्रामीण जनों का विकास करना है इसीलिए उन्होंने 2023 तक प्रत्येक ग्रामीण जनों का मकान पक्का हो, घरों में बिजली हो ,पानी हो शौचालय हो, इस पर ही प्रमुख लक्ष्य रखा है।गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार मिले, इसके लिए गांव में मिलने वाली मनरेगा की राशि 65000 करोड़ के बजट मैं 40 हजार करोड़ की और वृद्धि कर दी है, लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश की सरकार इस राशि का अधिकांश पैसा  भी गोबर खरीदने में लगा रही है जबकि आप लोग बताओ कि आपने कितना गोबर सरकार को  बेचा है। पूरा गोबर कागजों में ही लेना और बेचना चल रहा है। गरीब परिवारों को मिलने वाली निराश्रित पेंशन योजना और विधवा पेंशन योजना जो कई महीने से नहीं आ रही थी हमने इसके लिए तुरंत केंद्र से राशि भिजवाई। आप लोग प्रदेश की भूपेश सरकार से पूछिए कि उन्होंने चुनाव के समय निराश्रित एवं विधवा पेंशन ₹1000 देने का वायदा किया था वह क्यों नहीं दे रहे हैं।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज जो सुरखी बोरतरा मार्ग का हम भूमि पूजन कर रहे हैं इससे आप लोगों को सुर्की , भाटापारा जाने के लिए सुगम रास्ता मिलेगा और समय की भी बचत होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग की राशि दो हजार अट्ठारह उन्नीस के बजट में ही स्वीकृत हो गई थी, परंतु कोरोना महामारी के वजह से भूमि पूजन में देरी हुई। अब हम प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द ही  यह सड़क बने। हमने आप लोगों की मांग पर गौरव पथ मार्ग,आदिवासी समाज के लिए भगवान सतनाम भवन ,बोल बम समिति के लिए भवन तथा रामलीला के लिए रंगमंच एवं कृष्ण मंदिर निर्माण की सेवा की है तथा  हाई स्कूल के लिए भवन बन रहा है। मझगांव से खोखली मार्ग भी बनकर तैयार हो गया है। 600 मीटर की नाली भी बनने जा रही है। आपके ग्राम में जो भी विकास कार्य हुए हैं वे भाजपा शासनकाल में ही हुए हैं। आप लोगों को अंधेरे में रखकर जिन कांग्रेसियों ने गंगाजल को हाथ में लेकर आपके धान को ₹25  सौ कुंटल प्रति एकड़ में खरीदने, शराबबंदी बंद करने , समूह वाली बहनों के कर्ज को माफ करने, बेरोजगारों को ₹25सौ प्रतिमाह भत्ता देने, किसानो के करजा को पूरा माफ करने की बातें  की थी वे अब चुनाव तक आने वाले नहीं हैं। जब चुनाव के समय आएंगे तब उनसे उनका पूरा ब्यौरा मांगना। ग्राम के सरपंच की मांग पर विधायक शिवरतन शर्मा ने तालाब एवं श्मशान घाट में शेड निर्माण करने की घोषणा की ।