नई दिल्ली। केन्द्र के उच्च स्तरीय दलों को कोविड-19 की रोकथाम में मदद के लिये केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल भेजा गया है। इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल होने की बात सामने आई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ये टीमें संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों को मजबूती देने, निगरानी बढ़ाने और जांच समेत कई कार्यों में इन राज्यों की मदद करेंगी। मंत्रालय ने कहा, ”केन्द्रीय दल संक्रमण का समय पर पता लगाने और इसके बाद के कार्यों से संबंधित चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में भी मदद करेंगे।”
हर टीम में स्वास्थ्य से संबंधित पहलुओं पर नजर रखने के लिये एक संयुक्त सचिव (संबंधित राज्य के लिये नोडल अधिकारी) और एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ होगा। इसके अलावा एक चिकित्सक भी होगा, जिसका काम संक्रमण की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और इससे निपटने के लिए अपनाए जा रहे क्लीनिकल प्रबंधन नियमों पर नजर रखा होगा।
कोरोना की चपेट में आए लोगों की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे अब तक के संक्रमण के 73 लाख 70 हजार मामलों की तुलना में सक्रिय मामले घटकर आठ लाख हो गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,348 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 64,53,789 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में 63,371 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 73,70,478 हो गया है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 7862 घटकर 8,04,528 हो गये।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,79,448 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 6.08 लाख ही पीछे हैं। वहीं मृतकों की संख्या के लिहाज से यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 2.17 लाख और 1.52 लाख से अधिक कोरोना की महामारी में कालकवलित हो चुके हैं जबकि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 895 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गई है।