रेसुब पोस्ट भाटापारा द्वारा CRO (कैटल रन ओवर ), MRO(मेन रन ओवर)की घटनाओ एव समपार फाटक पर घटित घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

भाटापारा । भाटापारा में आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरी बीपी डनसेना एवं अन्य बल सदस्यों के साथ भाटापारा-निपनिया सेक्शन के मध्य स्थित समपार फाटको में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ समन्वय कर समपार फाटक से आने -जाने वाले व्यक्तियों को बंद गेट फाटक के नीचे से पार न करने एवं गेट खुले तो सावधानीपूर्वक ही फाटक को पार करने हेतु समझाइश देकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

साथ ही क्षेत्राधिकार में होने वाली CRO (कैटल रन ओवर ) एवं MRO(मेन रन ओवर)की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को समझाइश दिया गया! आमजन द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा नियमो का पालन किया जाएगा! इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित हुआ नही पाया गया!

Leave a Reply