रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से पुलिस ने शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगातार ड्रग्स और क्रिकेट के नेक्सस को तोड़ते हुए ऐतिहासिक कार्रवाई की है वो काबिले तारीफ है। इसके लिए डीजीपी डी एम अवस्थी और एसएसपी अजय यादव बधाई के पात्र हैं।
सुबोध हरितवाल ने आगे कहा है कि इस कार्यवाही से ड्रग्स और क्रिकेट माफिया हतोत्साहित होंगे और छग का माहौल साफ सुथरा होगा ऐसी उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर में वीआईपी रोड समेत शहर के सभी होटल, रेस्टॉरेंट, क्लब्स, बार और हुक्का पार्लर की भी जांच करनी होगी जिससे ऐसे पेडलर्स और सटोरियों की जानकारी मिलेगी। हुक्का बार के माध्यम से नशा परोसने वालो को भी जांच के दायरे में लाते हुए करवाई करनी चाहिए।
वीआईपी रोड में ऐसे हुक्का पार्लर है जहाँ गांजा और कोकीन परोसी जाती है। उन्हें जांच के दायरे में लाकर कार्यवाही करने से युवाओ को नशा परोसने वाले इस गैंग को ध्वस्त किया जा सकता है।