नई दिल्ली/ एक ओर जहां मोदी सरकार आज से सस्ता सोना बेच रही है तो वहीं सर्राफा बाजार में सोने के भाव बढ़ने लगे हैं। आज यानी 12 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51225 रुपये पर खुला, लेकिन थोड़ा नरम होकर 51156 रुपये पर बंद हुआ।इस तरह शुक्रवार के मुकाबले आज 24 कैरेट सोना 278 रुपये ऊंचा बंद हुआ। अगर चांदी की बात करें तो सुबह 25221 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी के साथ खुली। चांदी का हाजिर भाव 63628 5 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। अंत में यह 1500 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62606 रुपये पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 240 रुपये बढ़कर 52,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 786 रुपये की तेजी के साथ 64,914 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 240 रुपये की बढ़ोतरी हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ने के कारण सोमवार को यह तेजी देखी गई। तीन सत्र की बढ़त के बाद रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,925 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.26 डॉलर प्रति औंस पर थी।
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से वायदा बाजार में भी सोने के भाव में मजबूती का रुख रहा। सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोना वायदा भाव 183 रुपये बढ़कर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 183 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 15,183 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के नये सौदे करने से वायदा बाजार में मजबूती का रुख रहा। न्यूयार्क में सोना 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1,930.20 डालर प्रति औंस रहा।
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय वायदा बाजार में भी सौदे बढ़ने से चांदी वायदा 561 रुपये बढ़कर 63,445 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 561 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 63,445 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 16,497 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों ने कहा कि भागीदारों के सौदे बढ़ने से चांदी में तेजी का रुख बना है। न्यूयार्क बाजार में चांदी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 25.34 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।