दुर्ग । जिला दुर्ग में आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 45 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें भिलाई से 20 दुर्ग से 16 एवं पाटन से 4 मरीज मिले हैं।
चंदू लाल चंद्राकार कोविड-19 केयर सैंटर, आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 45 संग्रहित पुष्टि की गई है। जिसमें भिलाई क्षेत्र से सर्वाधिक 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। जो श्रमिक बस्ती एवं टाउनशिप क्षेत्र से हैं। दुर्ग में 16 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि पाटन से 4 निकुम से दो एवं चरोदा से एक संक्रमित मरीज मिला है।