बीजापुर। बस्तर के बीजापुर जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच एनकाउंटर की खबर आ रही है। इस एनकाउंटर में 1 माओवादी के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। मारे गए माओवादी के साथ हथियार और विस्फोटक भी फोर्स ने बरामद किए हैं। यह एनकाउंटर तब हुआ, जब एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जवान गश्ती पर निकले थे। यह ऑपरेशन तीन दिनों से जारी है। बस्तर के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस बीच अलग-अलग जगहों पर चार बार एनकाउंटर हुए हैं। गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरानार-पेद्दापाल के जंगलों में हुए एनकाउंटर में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि आईजी पी.सुंदरराज ने की है।
अलग-अलग जगहों पर चार एनकाउंटर
