भाटापारा। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लोगों में जो पहले दहशत थी उसमें जरूर कमी आई है परंतु कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों ने शासन से यह मांग की है कि कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ाई और ज्यादा तभी सरल और आसान हो सकेगी जब संक्रमित मरीजों के नाम सार्वजनिक रूप से उजागर किए जाएंगे लोगों का यह तर्क है कि नाम उजागर होने से ऐसे लोग जो उन लोगों से संपर्क में आए रहे होंगे वे अपने आपको स्वयं घरों पर आइसोलेट कर लेंगे और इसकी सूचना शासन प्रशासन को दे सकेंगे इसके साथ ही यह भी होगा कि जिन घरों से कोरोना मरीज सामने आते हैं तो लोगों को या ज्ञात रहेगा कि अमुक वार्ड से अमुक घर से अमुक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है तो लोग स्वतः ही सावधानी बरतने लगेंगे हालांकि सरकार के नहीं बताने के बावजूद दूसरे तीसरे दिन लोगों के नाम और घर के पते सामने आ ही जाते हैं ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से नाम छिपाना और ना बताया जाना कोई मायने नहीं रखता है इस लिहाज से लोगों ने शासन से मांग की है कि नाम घर पता सहित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए जानकारी सार्वजनिक किए जाने से सरकार को और आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और आम लोग ज्यादा सावधानी बरत सकेंगे साथ ही परिवार के लोग भी ज्यादा सावधान रहेंगे लोगों का कहना है कि सरकार का यह स्लोगन भी है कि हमें करोना से डरना नहीं है बल्कि लड़ना है यह स्लोगन तभी और ज्यादा सार्थक हो सकेगा जब मरीजों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमितो के नाम पते सार्वजनिक किए जाने के लोगों ने मांग रखी
