धमधा से एक स्वास्थ अधिकारी ,गृह मंत्री निवास से 3 कर्मी, सिविल अस्पताल दुर्ग एवं चंदूलाल अस्पताल से एक-एक स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 85 संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग/ जिला दुर्ग में आज 85 संक्रमित मरीज की पुष्टि देर शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में की गई है जिसमें खुर्सीपार से सात संक्रमित में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल है गृह मंत्री निवास से 3 कर्मी धमधा ब्लाक के मेडिकल ऑफिसर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल से 1 स्वास्थ्य कर्मी धमधा से सात संक्रमित मरीज मिले हैं।

चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज देर शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 85 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिस में सर्वाधिक सात सात मरीज धमधा नगर पंचायत क्षेत्र से एवं खुर्सीपार क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा धमधा ब्लाक के एक मेडिकल ऑफिसर भी संक्रमित पाए गए हैं। चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मचारी, गृह मंत्री निवास से तीन पुरुष कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिले से सिंधी धर्मशाला दुर्ग से एक पुरुष, विमलेश वरी कॉलोनी बोरसी से एक पुरुष, वैशाली नगर वार्ड 10 से एक युवक, आदर्श नगर दुर्ग से एक पुरुष, जुनवानी दुर्ग से एक युवक ,गया नगर दुर्ग से एक पुरुष, रामनगर भिलाई से एक महिला, कुम्हारी दुर्ग से एक युवक एवं एक महिला धमधा से कुल 7 मरीजों में वार्ड 1 से दो युवक वार्ड 10 से एक युवक देवरी धमधा से, एक युवक वार्ड क्रमांक 4 से, एक पुरुष एवं एक वृद्ध तमेरा पारा दुर्ग से, एक पुरुष एवं एक महिला दुर्ग से, एक पुरुष कृष्णा नगर सुपेला से, एक युवक हाउसिंग बोर्ड भिलाई से ,एक युवक सुभाष नगर दुर्ग से, एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड भिलाई से ,एक पुरुष दुर्ग से, एक पुरुष सिविल हॉस्पिटल दुर्ग से, एक महिला स्वास्थ्य कर्मी दुर्ग से, एक महिला सड़क 83 सेक्टर 6 भिलाई से, एक वृद्ध महिला एवं एक युवक कांट्रेक्टर कॉलोनी भिलाई से, एक पुरुष धमधा से, एक वृद्ध महिला खुर्सीपार भिलाई से ,एक पुरुष जोन 2 सेक्टर 11 भिलाई से, एक युवक राधिका नगर भिलाई से ,एक युवक दुर्ग से, एक पुरुष अवधपुरी रिसाली भिलाई से, एक पुरुष ब्राह्मण पारा दुर्ग से, एक महिला दुर्ग से ,एक पुरुष नेहरू नगर तकिया पारा दुर्ग से ,एक वृद्ध सेक्टर 10 सड़क एक से, एक युवक सड़क 37 सेक्टर चार से, एक वृद्ध हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई से ,एक पुरुष एलआईसी कॉलोनी सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष फरीदनगर से, युवक आदर्श नगर दुर्ग से ,एक युवती सड़क 54 सेक्टर 6 भिलाई से, एक युवक शिव मंदिर राजनांदगांव से, एक पुरुष सड़क 47 सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष सड़क 83 सेक्टर 6 भिलाई से, एक युवती वार्ड 24 दुर्ग से ,एक वृद्ध सेक्टर 5 सड़क 24 से, एक पुरुष पोटिया कला दुर्ग से ,एक युवक ग्राम अंडा कुथरेल से, एक युवक सेक्टर 6 सड़क 24 से, एक युवती मैत्री विहार महावीर नगर न्यू पुरेना भिलाई से, एक पुरुष बोरसी दुर्ग से, एक महिला एवं एक पुरुष सेक्टर 6 सड़क 84 भिलाई से, एक पुरुष हुडको भिलाई से, एक पुरुष ग्रैंड सिटी कोहका से, एक वृद्ध महिला संतरा वाड़ी दुर्ग से, एक वृद्ध फरीदनगर से, एक किशोर नयापारा दुर्ग से ,एक युवती पंचशील नगर दुर्ग से, एक किशोर संतरा बाड़ी दुर्ग से , एक युवक गया नगर दुर्ग से ,एक किशोर एवं एक महिला द्वारकापुरी पोटिया से ,एक पुरुष विद्युत नगर दुर्ग से ,एक युवक गया नगर दुर्ग से, एक युवती संक्रमित पाई गई है।

Leave a Reply