आदिवासी ध्रुव समाज धमधा राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा से भेंट की

पाटन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व जनपद सदस्य व अध्यक्ष आदिवासी समाज पाटन राज, राजेश ठाकुर ने आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के धमधा राज के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष बनने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा से पाटन विश्राम गृह में मुलाकात कर उन्हें सामाजिक गतिविधियों से रुबरू करवाया। श्री ठाकुर ने ओएसडी को वर्तमान में चल रहे सामाजिक कार्यो की जानकारी दी। श्री वर्मा ने राजेश ठाकुर को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि
आपके नेतृत्व में समाज नित नए आयाम गढ़ते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए नई उचाइयां हासिल करेगा। श्री वर्मा ने कहा कि आप समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के हित में काम कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने नया रोडमैप तैयार करेंगे। आशीष ने श्री ठाकुर को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कमलेश नेताम, संजय यदु, तरुण बिजौर के अलावा समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply