भाटापारा जिले में 49 नए मरीज मिले

भाटापारा/ जिले में आज कोरोना के 49 नये मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं इलाज़ के बाद ठीक होने पर 28 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 308 हो गई है। इसमें 783 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। शेष 517 का इलाज कोविड अस्पताल और केयर सेण्टरों में चल रहा है। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 856 लोगों की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज पहचान में आये 49 मरीज़ों में सबसे अधिक 27 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड से 14 मरीज़, बिलाईगढ़ से 4 मरीज़, पलारी से 3 मरीज़ और भटापारा से 1 मरीज़ शामिल हैं। बलौदाबाजार नगर क्षेत्र के अन्तर्गत शनि मंदिर, कृष्णायन कॉलोनी, धोबी तालाब वार्ड 5, पुरानी बस्ती वार्ड 9 और संजय कॉलोनी से 1-1 मरीज़ शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोहरौद से 3 मरीज़, अर्जुनी से 2 मरीज़ तथा सुनसुनिया, रवान अम्बुजा गेस्ट हाउस, खमरिया यदु और फूल चौक सकरी से 1-1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिलाईगढ़ के टुण्डरी से 4 मरीज़, भाटापारा के नयागंज वार्ड से 1 मरीज़ तथा पलारी विकासखण्ड के पहन्दा, रोहांसी एवं गढ़ीडिह से 1-1 मरीज़ का कोरोना जांच रिपोर्ट धनात्मक आया है।
कसडोल शहर के वार्ड नम्बर 5 पारसनगर से 4 मरीज़ और 1 मरीज़ तहसील कार्यालय से पॉजिटिव आया है। ग्रामीण क्षेत्र में कुशभांठा नीचे पारा से 5 मरीज़, बम्हनी महामाया चौक से 4 मरीज़, चांदनी चौक हसुआ, पचरीपारा कटगी और घासीदास चौक चांटीपाली से 3-3 मरीज़, तेंदुभाठा मेन रोड से 2 मरीज़ तथा अमोदी एवं परसपाली से 1-1 मरीज़ शामिल हैं।

Leave a Reply