भाटापारा जिले में कोरोना विस्फोट, 75 नए मरीज मिले

भाटापारा । बलौदा बाजार भाटापारा जिले में सोमवार को एक बार फिर से करोना विस्फोट हुआ है। अब तक की 1 दिन में निकलने वाले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा मरीज सोमवार को निकले। सोमवार को पूरे जिले से 75 मरीजों के सामने आने की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है। लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज जिले में बढ़ते ही जा रहे हैं जो जिले के लिए एक चिंता का विषय हो गया है। सोमवार को सर्वाधिक 23 मरीज कसडोल शहर एवं ब्लॉक से सामने आए हैं। पलारी शहर वह ब्लॉक से 13 मरीजों की पुष्टि की गई है,जबकि बलौदा बाजार से 11 मरीज, भाटापारा से 10 मरीज,बिलाईगढ़ से 10 मरीज और सिमगा से 8 मरीज आने की जानकारी दी गई है इस प्रकार सोमवार को कुल 75 नए मरीजों के जिले से सामने आने के बाद जिले में लोगों के बीच चिंता का विषय हो गया है।

Leave a Reply